sapne mein maa aur pita ko dekhna, सपने में माता और पिता को देखना

sapne mein maa ko dekhna,
sapne me mrit maa ko dekhna
sapne mein maa ko bimar dekhna,
Sapne mein apne pita ko dekhna,
Sapne mein apne mata pita ko dekhna,
Sapne m jivit pita ko mrit dekhna,
Sapne mein gujri hui maa ko dwkhna



sapne mein maa ko dekhna )सपने में अपनी मां को देखना:-

सपने में अपनी मां को देखना बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है । सपने में अपनी मां को देखने का मतलब होता है कि भविष्य में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है । जब हम पैदा होते हैं तो हम मॉं से ही सब कुछ सीखते हैं । माँ ही हमारी सबसे पहली  गुरु होती है । सपने में मां को देखने से आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे । आपकी तरक्की  होगी । आप के धन में वृद्धि होगी । आपके साथ सब कुछ अच्छा ही होगा।

 सपने में अपने मां बाप को देखना (sapne mein apne maa baap ko dekhana:- सपने में अगर आपने अपने मां और  पिता दोनों को देखा है तो यह सपना आप के मान सम्मान में वृद्धि की तरफ इशारा करता है । आप के मान सम्मान में बहुत वृद्धि होगी । आपके दोस्त , रिश्तेदार सब आपका मान सम्मान करेंगे । आपके ऑफिस में जहां पर आप काम करते हैं वहां पर भी आप के मान सम्मान में बहुत वृद्धि होगी । यह सपना आपके लिए बहुत अच्छा है


 सपने में अपने पिता को देखना (sapne mein apne pita ko dekhna) :-  सपने में अपने पिता को देखना बहुत अच्छा सपना है । सपने में पिता को देखने का मतलब होता है कि आपके आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । आप सुरक्षित महसूस करेंगे । यह सपना आपकी सुरक्षा की तरफ इशारा करता है।

सपने में अपने जीवित पिता को मृत देखना:- सपने में अपने जीवित पिता को जो अभी जिंदा है उन्हें मृत देखकर हम बहुत दुखी हो जाते हैं । हम सुबह उठकर घबरा जाते हैं हम सोचते हैं कि पता नहीं हमारे पिताजी को क्या होने वाला है ।भविष्य में पता नहीं क्या हो जाएगा । पर दोस्तों सपने में अपने पिता को मृत देखना बहुत अच्छा है । यह सपना इशारा करता है  कि आपके पिताजी की आयु बहुत लंबी होगी और अगर होने कोई बीमारी है तो वह भी बहुत जल्दी दूर होने वाली है ।यह उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है । आपको घबराने की जरूरत नहीं है कि आपको खुश होने की जरूरत है ।

सपने में अपनी मां को बीमार देखना:- दोस्तों सपने में अगर आप अपनी मां को बीमार देखते हैं तो यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना है । यह सपना आपकी तरक्की की तरफ इशारा करता है अगर आप जॉब करते हो या फिर  व्यापार करते हो तो आपके जॉब   में आपको तरक्की मिलेगी और व्यापार में बहुत लाभ मिलेगा । सपने में बीमार मां को देखना उनकी सेहत भविष्य में बहुत अच्छी रहेगी की तरफ इशारा करता है ।अगर उन्हें किसी तरह का कोई कष्ट है कोई रोग है वह बहुत ही जल्द दूर होने वाला है ।

   सपने में गुजरी हुई बार देखना:- दोस्तों अगर आप ले सपने में अपनी गुजरी हुई मां को देखा है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। यह सपना देखना भगवान का आशीर्वाद समझिए ।इस सपने के माध्यम से भगवान आपको आपकी मां से मिलाते हैं । यह सपना बहुत ही अच्छा सपना है । इस सपने का मतलब होता है कि भविष्य में आपको तरक्की मिलने वाली है ।आपको बहुत ही लाभ होगा भविष्य में ।

Comments

Popular posts from this blog

sapne mein machar dekhna

सपने में सांप को देखना

Sapne mein dal chawal khana